जाग ज्वाला मैनु तेरा ही सहारा लिरिक्स Jaag Jeala Mainu Tera Hi Sahara Hindi Lyrics Durga Bhajan
जाग ज्वाला मैनु तेरा ही सहारा,
तेरा-तेरा तेरा मैनु तेरा ही सहारा,
जाग ज्वाला मैनु तेरा ही सहारा....
जद मैं मां दे चरण धुलावां,
गंगा मैया घर मेरे आवे,
घर बिच जल वरसाया मैनु तेरा ही सहारा,
जाग ज्वाला मैनु तेरा ही सहारा....
जद मैं मां नू तिलक लगावां,
कुमकुम मैया घर मेरे आवे,
घर बिच रंग वरसाया मैनु तेरा ही सहारा,
जाग ज्वाला मैनु तेरा ही सहारा....
जद मैं मां नु हार पहनावां,
हारां वाली घर मेरे आवे,
घर विच फुल वरसाए मैनु तेरा ही सहारा ,
जाग ज्वाला मैनु तेरा ही सहारा....
जद मैं मां न भोग लगांवां,
अनपूरणां घर मेरे आवे,
भरे भंडारे मेरे ओ मैनु तेरा ही सहारा,
जाग ज्वाला मैनु तेरा ही सहारा....
जद मैं मां दी जोत जगावां,
जबाला मैया घर मेरे आवे,
घर बिच चानण होया मैनु तेरा ही सहारा,
जाग ज्वाला मैनु तेरा ही सहारा....
श्रेणी : दुर्गा भजन
जाग ज्वाला मैंनू तेरा ही सहारा।। स्कन्द माता पांचवें नवरात्रे में महामाई का सुन्दर भजन जरूर सुनें🙏🏻🌹
जाग ज्वाला मैनु तेरा ही सहारा लिरिक्स Jaag Jeala Mainu Tera Hi Sahara Hindi Lyrics, Durga Bhajan, Navratri Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।