भक्तों की पुकार है दुखी संसार है लिरिक्स Bhakto Ki Pukar Hai Dukhi Sansar Hai Bhajan Lyrics Durga Bhajan
भक्तों की पुकार है दुखी संसार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है....
मैया जी के मंदिर में पूजा करने जाऊँगी,
रो रो के अपनी कहानी सुनाऊंगी,
अब तो मेरी काली मैया लाज तेरे हाथ है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है,
भक्तों की पुकार है दुखी संसार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है....
मैया जी के मंदिर में काली घटा छाई है,
पूजा करने वालों में मस्ती सी आई है,
कभी कभी दिन है तो कभी कभी रात है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है,
भक्तों की पुकार है दुखी संसार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है....
मैया जी के मंदिर में नौकर लग जाऊँगी,
बाती के बदले मैं दिल को लगाऊँगी,
कभी कभी जीत है तो कभी कभी हार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है,
भक्तों की पुकार है दुखी संसार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है....
बीच भवंर में नैया पड़ी है,
सोचो ना समझो ये कब से पड़ी है,
कर दो इशारा मैया मेरा बेडा पार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है,
भक्तों की पुकार है दुखी संसार है,
आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि भजन | भक्तों की पुकार है दुखी संसार है आजा मेरी काली मैया तेरा इंतजार है | Kali Mata Bhajan
भक्तों की पुकार है दुखी संसार है लिरिक्स Bhakto Ki Pukar Hai Dukhi Sansar Hai Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, Navratri Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।