अंबे माँ ऐसा वर दीजिये लिरिक्स Ambe Maa Aisa Var Dijiye Hindi Bhajan Lyrics Durga Bhajan
अंबे माँ, अंबे माँ ऐसा वर दीजिये,
मैं सुहागन रहूं, उम्र भर के लिए,
अंबे माँ, अंबे माँ ऐसा वर दीजिये,
मैं सुहागन रहूं, उम्र भर के लिए.....
मेरे माथे की बिन्दिया चमकती रहे,
ये चमकती रहे, माँ चमकती रहे,
ये चमकती रहे उम्र भर के लिए,
अंबे माँ, अंबे माँ ऐसा वर दीजिये,
मैं सुहागन रहूं, उम्र भर के लिए.....
मेरे हाथों की चुड़ी खनकती रहे,
ये खनकती रहे, माँ खनकती रहे,
ये खनकती रहे उम्र भर के लिए,
अंबे माँ, अंबे माँ ऐसा वर दीजिये,
मैं सुहागन रहूं, उम्र भर के लिए......
मेरे हाथों की मेहँदी चमकती रहे,
ये चमकती रहे, माँ चमकती रहे,
ये चमकती रहे उम्र भर के लिए,
अंबे माँ, अंबे माँ ऐसा वर दीजिये,
मैं सुहागन रहूं, उम्र भर के लिए......
मेरे पैरों की पायल छनकती रहे,
ये छनकती रहे माँ छनकती रहे,
ये छनकती रहे उम्र भर के लिए,
अंबे माँ, अंबे माँ ऐसा वर दीजिये,
मैं सुहागन रहूं, उम्र भर के लिए.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
मैं सुहागन रहूँ उम्र भर के लिए अम्बे माँ ऐसा वर दीजिए - Mata Bhajan || KARVA CHAUTH BHAJAN
अंबे माँ ऐसा वर दीजिये लिरिक्स Ambe Maa Aisa Var Dijiye Hindi Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, Navratri Special, Karva Chauth Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।