आया आया बुलावा है आया लिरिक्स Aaya Aaya Bulawa Hai Aaya Hindi Bhajan Lyrics Durga Bhajan
आया आया बुलावा है आया,
ओ माँ शेरावाली,
आया आया बुलावा है आया,
ओ माँ शेरावाली,
हो गयी है हो गयी है,
दया तेरी हम पर,
ओ माँ मेहरावाली,
आया आया बुलावा है आया,
ओ माँ शेरावाली,
आया आया बुलावा है आया,
तेरा शेरावाली,
जय जय अम्बे जय जगदम्बे,
कहते ही जायेंगे,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर हम,
चढ़ते ही जायेंगे,
जय जय अम्बे जय जगदम्बे,
कहते ही जायेंगे...
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर हम,
चढ़ते ही जायेंगे,
थक भी अगर हम जायें,
तो डरना है नहीं,
पहुंच के माँ के मंदिर,
रुकना हमें वहीं,
देगी बल भी हमें ज्योतांवाली,
देगी बल भी हमें ज्योतांवाली,
आया आया बुलावा है आया,
ओ माँ शेरावाली,
हो गयी है हो गयी है,
दया तेरी हम पर,
ओ माँ मेहरावाली,
आया आया बुलावा है आया,
तेरा शेरावाली.....
मन एक तारा मेरा तुन तुन,
करता ही जा रहा,
तन बंजारा तेरे गुन गुन,
गुणगान गा रहा,
हा...
मन एक तारा मेरा तुन तुन,
करता ही जा रहा,
तन बंजारा तेरे गुन गुन,
गुणगान गा रहा,
हर धड़कन इस दिल की,
हर पल मुझे कहे,
पाने इनायत माँ की,
सर ये झुका ही दे,
है मेहरबान बड़ी पहाड़ावाली,
है मेहरबान बड़ी पहाड़ावाली,
आया आया बुलावा है आया,
तेरा शेरावाली,
हो गयी है हो गयी है,
दया तेरी हम पर,
ओ माँ मेहरावाली,
आया आया बुलावा है आया,
ओ माँ शेरावाली....
भवन है तेरा कितना सुन्दर,
कितना विशाल है,
दर्शन तेरे करता वो ही,
होता निहाल है,
हा...
भवन है तेरा कितना सुन्दर,
कितना विशाल है,
दर्शन तेरे करता वो ही,
होता निहाल है,
खली नहीं कोई लौटा,
आया है जो यहाँ,
लफ्ज़ो में एहसान माँ के,
हो पाए ना बयां,
भक्ति ही भक्ति दे लाटावाली,
भक्ति ही भक्ति दे लाटावाली,
आया आया बुलावा है आया,
ओ माँ शेरावाली,
आया आया बुलावा है आया,
तेरा शेरावाली,
हो गयी है हो गयी है,
दया तेरी हम पर,
ओ माँ मेहरावाली,
आया आया बुलावा है आया,
तेरा शेरावाली,
आया आया बुलावा है आया,
तेरा शेरावाली....
श्रेणी : दुर्गा भजन
.webp)
आया आया बुलावा है आया लिरिक्स Aaya Aaya Bulawa Hai Aaya Hindi Bhajan Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Mata Bhajan, Navratri Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।