सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है लिरिक्स Sawan Ka Mahina Hai Mosam Bhi Suhna Hai Lyrics
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है,
मैया ने भुलाया है दरबार को जाना है,
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है
ज़न्मो की प्यास मेरी आज मिट जायेगी,
चिंतपूर्णी मात मेरी मेरे पास आएगी,
ना मैया ने रूठना है ना मैंने मनाना है,
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है
माँ के भगतो माँ से मांग लो आज दाती मेहरबान है,
आज माँ का ध्यान लगा लो आज माँ को सबका ध्यान है,
कोई खाली नही जायेगा आज भगवती ने ठाना है,
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है
दर पे सब खड़े होंगे मैं भी खड़ा हूँगा,
सब के साथ चरणों में मैं भी पड़ा हूँगा,
सब के दिल की जाने माँ क्या सुनना सुनाना है,
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है
जिस पर हो तेरी किरपा उसे कोई मिटा न सके,
तूने जिसको मिटाया है माँ उसे कोई बना न सके,
तेरी माया को कया समजे चंचल तो दीवाना है,
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है
श्रेणी : दुर्गा भजन
Saawan Ka Mahina
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है लिरिक्स Sawan Ka Mahina Hai Mosam Bhi Suhna Hai Lyrics, Durga Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।