सब तेरा महादेव लिरिक्स Sab Tera Mahadev Hindi Bhajan Lyrics Shiv Bhajan
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव,
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव....
चार दिशा भोले तेरी,
धरती अंबार ये जग तेरा,
चँदा सूरज भोले तेरे,
मैं तो बच्चा हूँ तेरा....
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव,
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव.....
फूलो की कलियों में तू,
शेहरों की गल्लियों में तू,
बस्ती और गॉंव की छाओं में तू.....
उचे पर्बत में भी तू,
लंबी नदियों में भी तू,
सागर की गेहराई से गेहरा भोले तू,
तेरे जैसा ना कोई देखा यहाँ,
सब देखा तू नही......
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव,
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव....
भोले......
भोले तेरी ये माया,
भोले तेरी ये माया,
कोई भी समझ ना पाया,
दुनिया ने तुमको जाना,
दुनिया ने है पहचाना......
बरसों से तुम्हे ढूंढता,
मैं तेरा दीवाना,
कैसे तुम दोगे दर्शन,
मुझको ये बात बताना.....
भोले भोले
शंभू शंभू शंभू......
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव,
मैं तेरा तू मेरा,
सब तेरा महादेव......
श्रेणी : शिव भजन
Sab Tera Mahadev | Main Tera Tu mera | Hansraj Raghuwanshi | Official Video | Dj Strings |
सब तेरा महादेव लिरिक्स Sab Tera Mahadev Hindi Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Bholenath Bhajan, by Hansraj Raghuwanshi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।