नीले घोड़े वाले तेरे खेल है निराले लिरिक्स Neele Ghode Wale Tere Khel Hai Nirale Bhajan Lyrics
ओ नीले घोड़े वाले तेरे खेल है निराले,
तेरे खेल है निराले.....
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं हारे का सहारा मेरा श्याम धनि,
श्याम के जैसा इस दुनिया में और कोई दातार नहीं,
जो मांगे वो मिल जाता है करे कभी इंकार नहीं,
हार के द्वारे जो भी आया खाली नहीं कोई लौटाया,
जिस की पकड़ ले ब्याह सांवरिया उसकी नैया पार लगी,
नीले घोड़े वाले तेरे खेल है निराले,
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं हारे का सहारा मेरा श्याम धनि,
इक तीर से श्याम आप ने अद्भुत खेल दिखाया था,
बिन सोचे ही श्री कृष्ण को तूने शीश चढ़ाया था,
देख के तेरी अमर कहानी ढंग रह गए बड़े बड़े दानी,
सेठो का तू सेठ कहाये ओ कलयुग के दानी,
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं हारे का सहारा मेरा श्याम धनि,
भूले से भी जो कोई प्राणी श्याम शरण में आता है,
श्याम लगता उसे गले ये कभी नहीं ठुकराता है,
राजा हो या कोई भिखारी साथ सभी के लाख दातारि,
अर्णव माधव महिमा गाये लहरा दे तेरी मोर छड़ी,
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं हारे का सहारा मेरा श्याम धनि,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
नीले घोड़े वाले तेरे खेल है निराले | Neele Ghode Wale Tere Khel Hai Nirale | Prashant Suryavanshi
नीले घोड़े वाले तेरे खेल है निराले लिरिक्स Neele Ghode Wale Tere Khel Hai Nirale Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Prashant Suryavanshi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।