मेरे श्याम की चौकठ पे भक्तो मने लिरिक्स Mere Shyam Ki Chaukhat Pe Bhagto Mane Lyrics Khatu Shyam Bhajan
मेरे श्याम की चौकठ पे भक्तो मने पीहर रोज दिवाली है,
कल ख्याब में मेने देखा है किस्मत ये बदलने वाली है....
परिवार की संग धन तेरस पे खाटू नगरी में जाना है,
या कर के श्याम की चौकठ पे श्रद्धा का द्वीप जलाना है,
इस बार दिवाली तो मेरी कुछ ख़ास ही मन ने वाली है,
कल ख्याब में मेने देखा है किस्मत ये बदलने वाली है.....
जब श्याम मिले गए खाटू में और बोले गे जब मुझको,
इस बार दिवाली पर बतला भला कौन सी चीज मैं दू तुम को,
मैं बोलू गा हर मुश्किल को बाबा तुम ने ही टाली है,
कल ख्याब में मेने देखा है किस्मत ये बदलने वाली है.....
बाबा की किरपा वैसे तो हर पल मुझपर ही रहती है,
मेरी श्याम की किरपा की गंगा केशव के घर में बहती है,
सब देखे गे शर्मा की अब दुनिया में चलने वाली है,
मेरे श्याम की चौकठ पे भक्तो मने पीहर रोज दिवाली है.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
किस्मत बदल देगा ये श्याम भजन - मेरे श्याम की चौखट पर भक्तों बनती रोज दिवाली है - केशव शर्मा #Diwali
मेरे श्याम की चौकठ पे भक्तो मने लिरिक्स Mere Shyam Ki Chaukhat Pe Bhagto Mane Lyrics, Khatu Shyam Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।