मेरे भोलेबाबा आओ मेरे मकान में लिरिक्स Mere Bholenath Aao Mere Makan Mein Hindi Bhajan Lyrics
मेरे भोले बाबा आओ,
मेरे डमरू वाले आओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ.......
भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं गंगा जल लाई,
मैं गंगा जल लाई,
तुम प्रेम नहा लो,
तुम प्रेम नहा लो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ.......
भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं फलाहार लाई,
मैं फलाहार लाई,
तुम प्रेम से भोग लगा लो,
तुम प्रेम से भोग लगा लो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ.......
भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं पुष्प हार लाई,
मैं पुष्प हार लाई,
तुम प्रेम से माला पहनो,
तुम प्रेम से माला पहनो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ.......
भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं बाघाम्बर लाई,
मैं बाघाम्बर लाई,
बाघाम्बर प्रेम से पहनो,
बाघाम्बर प्रेम से पहनो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ.......
भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं धुप दीप लाई,
मैं धुप दीप लाई,
तुम आकर दरश दिखाओ,
तुम आकर दरश दिखाओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ.......
श्रेणी : शिव भजन
मेरे भोलेबाबा आओ मेरे मकान में | Mere Bhole Baba Aao Mere Makan Mein | Bholebaba Bhajan |ShivBhajan
मेरे भोलेबाबा आओ मेरे मकान में लिरिक्स Mere Bholenath Aao Mere Makan Mein Hindi Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।