मेरे बांके बिहारी सांवरिया तेरा जलवा लिरिक्स Mere Banke Bihari Sanwariya Tera Jalva Lyrics
है इधर तू ही तू, है उधर तू ही तू,
जिधर देखता हूं उधर तू ही तू,
मेरे बांके बिहारी सांवरिया,
तेरा जलवा कहां पर नहीं है,
तेरा जलवा कहां पर नहीं है,
मेरे बांके बिहारी सांवरिया.....
आंखों वालों ने तुझको है देखा,
कान वालों ने तुझको सुना है,
तेरा दर्शन,,, उन्हीं को हुआ है,
जिनकी आंखों में पर्दा नहीं है,
मेरे बांके बिहारी सांवरिया....
लोग पीते हैं पी पी के गिरते,
हम पीते हैं गिरते नहीं हैं,
( जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
सुबह को पी शाम को उतर जाएगी,
मेरे नटवर की नैनो से पी के देख,
जिंदगी तेरी संवर जाएगी। )
लोग पीते हैं पी पी के गिरते,
हम पीते हैं गिरते नहीं है,
हम तो पीते हैं सत्संग का प्याला,
कोई अंगूरी मदिरा नहीं है,
मेरे बांके बिहारी सांवरिया....
यह नशा जल्दी चढ़ता नहीं है,
चढ़ जाए तो उतरता नहीं है,
लोग पीते हैं दुनिया के डर से,
हमको दुनिया की परवाह नहीं है,
मेरे बांके बिहारी सांवरिया,
तेरा जलवा कहां पर नहीं हैं....
श्रेणी : कृष्ण भजन

मेरे बांके बिहारी सांवरिया तेरा जलवा लिरिक्स Mere Banke Bihari Sanwariya Tera Jalva Lyrics, Krishna Bhajan, Latest Radha Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।