मैं झंडा लै के आया लिरिक्स Main Jhanda Le Ke Aaya Hindi Bhajan Lyrics Baba Balak Nath Bhajan
लाल रंग दा कपड़ा लै के,
गोटे नाल सजाया,
आ लै झंडा जोगिया,
वे मैं झंडा लै के आया,
लाल रंग दा कपड़ा.....
मैं कोई भी भूल ना किती ,
तू क्यों दिल दुखाया,
सारी दुनिया छड्ड के जोगी,
तेरे चरनी आया,
हो सारी दुनिया दुश्मन हो गयी,
तैनू तरस ना आया,
आ लै झंडा जोगिया,
वे मैं झंडा लै के आया,
लाल रंग दा कपड़ा.....
सारी दुनिया दुशमन हो गयी,
कोई ना एथे मेरा,
हथ जोड़ के अवाज़ा मारा,
सुन लै दुखड़ा मेरा,
हो आई मुसीबत सिर ते झल लई,
तेरा नाम ध्याया,
आ लै झंडा जोगिया,
वे मैं झंडा लै के आया,
लाल रंग दा कपड़ा.....
चढ़ के कठिन चढ़ाईया बाबा,
दर तेरे जो आये,
खाली झोलिया भर देंदा ओ,
मुँह मंगिया मुरादा पाए,
हो भव सागर ओ तर जांदा,
जिहने दर्श जोगी दा पाया,
आ लै झंडा जोगिया,
वे मैं झंडा लै के आया,
लाल रंग दा कपड़ा.....
अपलोडर -अनिलरामूर्तीभोपाल
श्रेणी : बाबा बालक नाथ भजन
MAIN JHANDA LAI KE AYIA
मैं झंडा लै के आया लिरिक्स Main Jhanda Le Ke Aaya Hindi Bhajan Lyrics, Baba Balak Nath Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।