माँ गौरा सारी दुनियां लिरिक्स Maa Gaura Saari Duniya In Hindi Bhajan Lyrics Ganesh Bhajan
माँ गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll
मनावे तेरे लाल को, पूजे तेरे लाल को* l
गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll
इन्हें मनाने ब्रह्मा जी आए,
ब्रह्माणी को संग में लाए ll
वेदों के रचईया मईया, पूजे तेरे लाल को l
माँ गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll
इन्हें मनाने विष्णु जी आये,
लक्ष्मी जी को संग में लाए ll
जग के रचईया मईया, पूजे तेरे लाल को l
गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को।
इन्हें मनाने भोले जी आए,
संग में मईया तुमको लाए ll
डमरु के बजईया मईया, पूजे तेरे लाल को l
माँ गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll
इन्हें मनाने राम जी आए,
सीता माँ को संग में लाए ll
धनुष के धरईया मईया,पूजे तेरे लाल को l
गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll
इन्हें मनाने कृष्ण जी आए,
राधा जी को संग में लाए ll
मुरली के बजईया मईया, पूजे तेरे लाल को l
माँ गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll
इन्हें मनाने मईया जी आई,
हनुमान को संग में लाई ll
संकट के कटईया मईया, पूजे तेरे लाल को l
माँ गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll
इन्हें मनाने हम भी आए,
ढोलक चिमटा साथ में लाए ll
भजनो के गवईया मईया, पूजे तेरे लाल को l
माँ गौरा सारी दुनियां, मनावे तेरे लाल को ll
अपलोडर -अनिलरामूर्तीभोपाल
श्रेणी : गणेश भजन
गणेश चतुर्थी भजन | माँ गोरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को | Ganesh Ji Ka Bhajan | Simran Rathore
माँ गौरा सारी दुनियां लिरिक्स Maa Gaura Saari Duniya In Hindi Bhajan Lyrics, Ganesh Bhajan, Ganesh Chaturthi Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।