दुःख हर्ता बनके सुखकर्ता बनके लिरिक्स Kh Harta Banke Sukhkarta Banke Bhajan Lyrics Ganesh Bhajan
दुःख हर्ता बनके सुखकर्ता बनके,
चले आना गजानंद चले आना....
देवा भक्तों में दीपक जलाए,
गणपति जी तुम्हें मनाएं,
रिद्धि साथ लेकर सिद्धि साथ लेकर,
चले आना गजानंद चले आना....
तुम विष्णु रूप में आना,
चक्र हाथ लेकर लक्ष्मी साथ लेकर,
चले आना चले आना चले आना.....
तुम ब्रह्मा रूप में आना,
वेद हाथ लेकर ब्रह्माणी साथ लेकर,
चले आना गजानंद चले आना.....
तुम राम रूप में आना, सीता को संग में लाना,
धनुष हाथ लेकर लक्ष्मण साथ लेकर,
चले आना गजानंद चले आना.....
तुम कृष्ण रूप में आना,
राधा को संग में लाना,
मुरली हाथ लेकर दाऊ साथ लेकर,
चले आना गजानंद चले आना......
तुम शंकर रूप में आना,
गोरा मैया को साथ में लाना,
चंदा माथे पर सजे डमरू हाथ लेकर,
चले आना गजानंद चले आना......
तुम सत्संग बीच में आना,
भक्तों को साथ में लाना,
ढोलक साथ लेकर मजीरा साथ लेकर,
चले आना गजानंद चले आना.....
श्रेणी : गणेश भजन
.webp)
दुःख हर्ता बनके सुखकर्ता बनके लिरिक्स Kh Harta Banke Sukhkarta Banke Bhajan Lyrics, Ganesh Bhajan, Ganesh Chaturthi Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।