कान्हा तुम बिन जिया जाए ना लिरिक्स Kanha Tum Bin Jiya Jaaye Naa Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
आप हो बेकसो दुखियो का सहारा कान्हा,
मुझपे भी एक नजर कर दो मेरे प्यारे कान्हा....
किस्मत के बदलने में क्यूं देर मेरे कान्हा,
कदमों में बुला लीजे एक बार मेरे कान्हा,
कान्हा तुम बिन जिया जाए ना... ओ जिया जिया जाए ना.....
कान्हा तेरी गालियों की एक शान जुदा देखी,
हर मांगने वाले की झोली है भरी देखी,
कान्हा तुम बिन जिया जाए ना....
तुम से बिछड़ के कान्हा मर मर के जी रहे है,
आंखो में अश्क भरके दीवाने कह रहे हैं,
कान्हा तुम बिन जिया जाए ना....
दुनिया के डराने से तो ये डर ना सकेगा,
कान्हा का जो दीवाना है वो कहता रहेगा,
कान्हा तुम बिन जिया जाए ना....
ऐसा नवाजा आपने भगवान की कसम,
सब मेरे मुकद्दर के तरफ देख रहे है,
मैं तो यहां बस आपकी महफिल बैठा हु,
और आप मेरे घर की तरफ देख रहे है,
कान्हा तुम बिन जिया जाए ना.....
श्रेणी : कृष्ण भजन

कान्हा तुम बिन जिया जाए ना लिरिक्स Kanha Tum Bin Jiya Jaaye Naa Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Latest Radha Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।