इतनी सी अर्जी मेरी सुन लो मेरे मुरारी लिरिक्स Itni Si Arji Meri Sun Lo Mere Murari Lyrics Khatu Shyam Bhajan
इतनी सी अर्जी मेरी सुन लो मेरे मुरारी,
तेरे चरणों में ही गुजरे मेरी उमरिया सारी,
इतनी सी अर्जी मेरी सुन लो मेरे मुरारी,
तुम साथ बाबा मेरे फिर कैसा मुझको डर है,
हर हाल काम्पे दोनों बाबा तुम्हरा डर है,
यु ही साथ चलते रहना मेरे सँवारे बिहारी,
तेरे चरणों में ही गुजरे मेरी उमरिया सारी,
इतनी सी अर्जी मेरी सुन लो मेरे मुरारी,
तेरी सेवा में रहुगा सुख चैन से जियु गा,
अगर दूर जो किया तो फिर मैं न जियुगा,
मेरी ज़िंदगी के मालिक रहे किरपा बस तुम्हारी,
तेरे चरणों में ही गुजरे मेरी उमरिया सारी,
इतनी सी अर्जी मेरी सुन लो मेरे मुरारी,
रूभी रिधमा को इतना दिया खुशियों का खजाना,
ना याद आता हम को वो मतलब वो ज़माना,
तेरी भजनो बिन अधूरी है ज़िंदगी हमारी,
तेरे चरणों में ही गुजरे मेरी उमरिया सारी,
इतनी सी अर्जी मेरी सुन लो मेरे मुरारी,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
इतनी सी अरज़ मेरी | Itni Si Araz Meri | Khatu Shyam Bhajan | by Kanchi Bhargava |Audio
इतनी सी अर्जी मेरी सुन लो मेरे मुरारी लिरिक्स Itni Si Arji Meri Sun Lo Mere Murari Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Kanchi Bhargava Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।