हर गली हर मोड़ पे एक मंदिर होना चाहिए लिरिक्स Har Gali Har Mod Pe Ek Mandir Hona Chahiye Bhajan Lyrics
तर्ज - पारम्परिक
सारे जग में ये ऐलान होना चहिये,
हर गली हर मोड़ पे एक मंदिर होना चाहिए.....
मंदिर बनेगा बाबोसा का, धन्य वो गाँव शहर होगा,
वहाँ के हर प्राणी का, कल्याण हर पहर होगा,
पूण्य कार्य की शुभ शुरुवात होना चहिये,
हर गली हर मोड़ पे एक मंदिर होना चाहिए,
सारे जग में ये.....
जिस मोड़ से गुजरेंगे होंगे, हमको वहाँ पे दर्शन,
बाबोसा के दर्शन पाकर, होगा सफल ये जीवन,
दिल मे एक ऐसा अरमान होना चाहिए,
हर गली हर मोड़ पे एक मंदिर होना चाहिए,
सारे जग में ये.....
ज्योत जलेगी मंदिर में, दरबार सजेगा प्यारा,
बाबोसा के भजनों में, झूमेगा जग ये सारा,
हर जुबा से ये गुणगान होना चाहिए,
हर गली हर मोड़ पे एक मंदिर होना चाहिए,
सारे जग में ये.....
बाबोसा की प्रतिस्ठा, जब बाईसा करेगे,
"दिलबर" उस दिन से, हर बिगड़े काम बनेंगे,
बाबोसा तेरी पहचान होना चाहिये,
हर गली हर मोड़ पे एक मंदिर होना चाहिए,
सारे जग में ये.....
श्रेणी : विविध भजन
#हर #गली #में #एक #मंदिर #होना #चाहिए Har Gali Me Ek Mandir Hona Chaiye #Latest Bhajan #babosa #2022
हर गली हर मोड़ पे एक मंदिर होना चाहिए लिरिक्स Har Gali Har Mod Pe Ek Mandir Hona Chahiye Bhajan Lyrics, Vividh Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।