गणपति गणेश को मेरा प्रणाम है लिरिक्स Ganpati Ganesh Ko Mera Pranam Hai Hindi Lyrics
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है जी
अनजानी के पूत को, राम जी के दूत को
मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है जी
कृष्ण कन्हैया को, दाऊ जी के भैया को
मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है जी
माँ शेरा वाली को, खंडे खप्पर वाली को
मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है जी
राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे धनुर्धारी को हमारा प्रणाम है
हमारा प्रणाम है
कृष्णा जिनका नाम है
मथुरा जिनका धाम है
ऐसे मुरली बैजैया को हमारा प्रणाम है
हमारा प्रणाम है
शिव शंकर जिनका नाम है
कैलाश जिनका धाम है
ऐसे डमरू बैजैया को हमारा प्रणाम है
हमारा प्रणाम है
विष्णु जिनका नाम है
क्षीर सागर जिनका धाम है
ऐसे चक्र धारी को हमारा प्रणाम है
हमारा प्रणाम है
काली जिनका नाम है
कलकत्ता जिनका धाम है
ऐसी खप्पर वाली को हमारा प्रणाम है
हमारा प्रणाम है
श्रेणी : गणेश भजन
.webp)
गणपति गणेश को मेरा प्रणाम है लिरिक्स Ganpati Ganesh Ko Mera Pranam Hai Hindi Lyrics, Ganesh Bhajan, Ganesh Chaturthi Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।