अब तो बाबा गले लगा ले लिरिक्स Ab To Baba Gale Laga Le Hindi Bhajan Lyrics

अब तो बाबा गले लगा ले



हार गया मैं इस दुनिया से,
अब तो बाबा गले लगा ले,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ,
बांह पकड़ के मुझे चला ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले....

जग वालों ने बड़ा सताया,
श्याम तुम्हारी शरण में आया,
यार बहुत थे दिलदार बहुत थे,
तुम जैसा ना दूजा पाया,
रोते रोते हंसने लगा है,
हँसते हँसते गले लगा ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले.....

दुनिया को मैं दीखता अकेला,
पर मेरे साथ है तेरा साया,
जिन पर तेरी कृपा हुई है,
वो ही समझे तेरी माया,
जग माया झूठी सारी,
जग माया से मुझे बचा ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले.....

घर से चला मैं तेरे भरोसे,
संग लेकर परिवार सांवरे,
मेरे घर का बच्चा बच्चा,
करता है तुझे प्यार सांवरे,
मैं निर्धन हूँ मुरली वाले,
इस निर्धन से प्यार निभा ले,
हार गया मैं इस दुनियाँ से,
अब तो बाबा गले लगा ले.....



श्रेणी : खाटु श्याम भजन



Harunga nahi - Kanhiya Mittal | हार गया में इस दुनिया से अब तो बाबा गले लगा ले | Kanhiya mittal

हार गया मैं इस दुनिया से, अब तो बाबा गले लगा ले, मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ, मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ, बांह पकड़ के मुझे चला ले, हार गया मैं इस दुनियाँ से, अब तो बाबा गले लगा ले, जग वालों ने बड़ा सताया, श्याम तुम्हारी शरण में आया, haar gaya main is duniya se, ab to baaba gale laga le, main chalate chalate ab thakane laga hoon, main chalate chalate ab thakane laga hoon, baanh pakad ke mujhe chala le, haar gaya main is duniyaan se, ab to baaba gale laga le, jag vaalon ne bada sataaya, shyaam tumhaaree sharan mein aaya

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post