आ गये देखो बप्पा गणेश लिरिक्स Aa Gaye Dekho Bappa Ganesh Bhajan Lyrics Ganesh Bhajan
मंगल गाओ बाजे बजाओ,
कहदो ये सबको ज़ोर ज़ोर से,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बाप्पा गणेश,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बप्पा गणेश......
फूलों की माला है तेरे लिए,
मोदक के लड्डू हैं तेरे लिए,
तुझको मनाएंगे तुझको रिझाएंगे,
केह देंगे सबको ज़ोर ज़ोर से,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बप्पा गणेश,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बप्पा गणेश......
शिव के पुत्र मेरे बप्पा गणेश,
गौरी के नंदन है मेरे गणेश,
शिव के पुत्र मेरे बप्पा गणेश,
गौरी के नंदन है मेरे गणेश,
झूम के गायेंगे, नाच के गाएंगे,
कह देंगे सबको ज़ोर ज़ोर से,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बाप्पा गणेश,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बाप्पा गणेश.....
मंगल गाओ बाजे बजाओ,
केह दो ये सबको ज़ोर ज़ोर से,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बाप्पा गणेश,
हरने तेरे दुःख कलेश,
आ गये देखो बाप्पा गणेश......
श्रेणी : गणेश भजन
.webp)
आ गये देखो बप्पा गणेश लिरिक्स Aa Gaye Dekho Bappa Ganesh Bhajan Lyrics, Ganesh Bhajan, Ganpati Bappa Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।