वृन्दावन बोले मोर लिरिक्स Vrindavan Bole Mor Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
वृंदावन, बोले मोर, हो जी मोर,
गोकुल में, शोर भयो भारी,
गोकुल में, शोर भयो भारी,
वृंदावन,,, जय हो lll बोले मोर,
हो जी मोर, गोकुल में, शोर भयो भारी......
उड़-उड़ मोर, कदम्ब पर बैठे,
उड़-उड़ मोर, "कदम्ब पर बैठे,
और बैठे हैं ll, पँख मरोड़, हो मरोड़,
गोकुल में, शोर भयो भारी,
वृंदावन, बोले मोर, ओ जी मोर........
टप टप टप टप, पैज़ गिरत है,
टप टप टप टप, "पैज़ गिरत है......( जी )
और बीने ll, नवल किशोर, हो किशोर,
गोकुल में, शोर भयो भारी,
वृंदावन, बोले मोर, ओ जी मोर........
इन पैज़न को, मुकुट बनो है,
इन पैज़न को, "मुकुट बनो है....... ( जी )
या हे पहने ll, नंद किशोर, हो किशोर,
गोकुल में, शोर भयो भारी,
वृंदावन, बोले मोर, ओ जी मोर.........
धन धन है, हे मात यशोद्धा,
धन धन है, "हे मात यशोद्धा......( जी )
या ने जाया ll, नंदकिशोर, हो किशोर,
गोकुल में, शोर भयो भारी,
वृंदावन, बोले मोर, ओ जी मोर........
धन धन है ये, व्रज की नगरी,
धन धन है ये, "व्रज की नगरी..... ( जी )
यहॉं खेले ll, युगल किशोर, हां किशोर,
गोकुल में, शोर भयो भारी,
वृंदावन, बोले मोर, ओ जी मोर........
श्रेणी : कृष्ण भजन
वृन्दावन बोले मोर ! Popular Krishna Bhajan ! Bhakti Bhajan ! virender sanwra #Saawariya
वृन्दावन बोले मोर लिरिक्स Vrindavan Bole Mor Bhajan Lyrics, Popular Krishna Bhajan, Bhakti Bhajan, by Virender Sanwra, Janmashtami Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।