तेरी काया निर्मल हो जाएगी लिरिक्स Teri Kaya Nirmal Ho Jayegi Bhajan Lyrics Vishnu Bhajan
तेरी काया निर्मल हो जाएगी तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले व्रत ग्यारस का तू कर ले भजन हरि का,
तेरी काया निर्मल हो जाएगी तू कर ले व्रत ग्यारस का....
क्यों बेटा बेटा करता है यह बेटा साथ ना देता है,
बेटा बहुओं के हो जाएंगे, तू कर ले व्रत ग्यारस का....
क्यों बहुएं बहुएं करता है यह बहुएं साथ ना देती हैं,
बहूऐ तो न्यारी हो जाएंगी, तू कर ले व्रत ग्यारस का.....
क्यों बेटी बेटी करता है यह बेटी साथ ना देती हैं,
बेटी ससुराल चली जाएंगी, तू कर ले व्रत ग्यारस का.....
क्यों पोती पोते करता है यह पोते साथ ना देते हैं,
पोते परदेस चले जाएंगे, तू कर ले व्रत ग्यारस का.....
क्यों मेरा मेरा करता है यहां पर कुछ भी नहीं तेरा है,
सब पढ़ा रही पर रह जाएगा, तू कर ले व्रत ग्यारस का.....
तू सतगुरु जी के गुण गा ले जीवन अपना सफल बना ले,
तू भव से पार उतर जाएगा, तू कर ले व्रत ग्यारस का.....
श्रेणी : विष्णु भजन
एकादशी स्पेशल।।TERI KAYA NIRMAL HO JAYEGI TU KARLE VRAT EKADASHI KA
तेरी काया निर्मल हो जाएगी लिरिक्स Teri Kaya Nirmal Ho Jayegi Bhajan Lyrics, Vushnu Bhajan, Vrat Ekadashi Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।