तेरी जोगनिया आई तेरे दरबार महाकाल लिरिक्स Teri Joganiya Aayi Lyrics Shiv Bhajan
तेरी जोगनिया आई,
तेरे दरबार महाकाल,
तेरे ही नाम की शोहरत,
मुझे उज्जैन लाई,
तेरी जोगनिया आई,
तेरे दरबार महाकाल।।
तेरी भक्ति से ही शक्ति मिलती है,
तेरे ही दर्शन से मुक्ति मिलती है,
बाबा तू ही जग में एक सहारा है,
तेरी कृपा से ही तो,
खुशियां मिलती है,
तुझको ही जाने,
तुझको ही माने महाकाल,
तेरे ही नाम की हिम्मत,
मुझे उज्जैन लाई,
तेरे ही नाम की ताकत,
मुझे उज्जैन लाई,
तेरी जोगनिया आई।।
हे शिव शम्भू तू ही,
सबका दानी है,
तू ही अन्तर्यामी,
सबका ग्यानी है,
देव दनुज तेरी शरण में आते हैं,
हे महाकाल ये दुनिया तेरी दीवानी है,
तेरे दर आये भाग्य जगाने महाकाल,
तेरे ही नाम की भक्ति मुझे उज्जैन लाई,
तेरे ही नाम की शक्ति मुझे उज्जैन लाई,
तेरी जोगनिया आई।।
तेरी जोगनिया आई,
तेरे दरबार महाकाल,
तेरे ही नाम की शोहरत,
मुझे उज्जैन लाई,
तेरी जोगनिया आई,
तेरे दरबार महाकाल।।
श्रेणी : शिव भजन
Mahakal Ki Joganiya | Shiv Bhajan 2022 | तेरी जोगनिया आई तेरे दरबार महाकाल | Pooja Golhani
तेरी जोगनिया आई तेरे दरबार महाकाल लिरिक्स Teri Joganiya Aayi Lyrics, Shiv Bhajan, by Pooja Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।