तेरे दर पे मैं आया प्रभु लिरिक्स Tere Dar Pe Main Aaya Prabhu Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
तेरे दर पे मैं आया प्रभु, दुनिया से ठुकराया प्रभु ,
बाबा श्याम, बाबा मैं दुखियारा प्रभु........
मुझको भरोसा बाबा तुझपे आज है,
तू ही बता रे मेरा कौन साथ है,
दिल में तुझे रखलु मैं याद करू,
तेरे बिना कोई न बिगड़ी सुधारे मेरी,
मैं तो यू ही भक्ति के प्रेम में बहा,
तेरे दर पे मैं आया प्रभु..........
बनके तेरा भक्त मैं आऊंगा वहा,
हारके भी जीत बाबा पाउँगा वहा,
तेरी भक्ति मेरी है जीत,
तेरी यारी मेरी तैयारी,
शीश के दानी मेरी कहानी,
खाटू नहीं तो मेरा कोई कुछ नहीं,
तेरे दर पे मैं आया प्रभु...........
भक्त धरम आया है तेरे धाम पे,
थाम ले तू बाहें हु तेरे द्वार पे,
रोता हुआ आया हु मैं,
तेरी जलक पाया हु मैं,
अब तो मुझे सहारा तेरा,
देगा तू बता,
मै तो तेरे चरणों में आज हु झुका,
तेरे दर पे मैं आया प्रभु...........
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
khatu shyam bhajan ,तेरे दर पे में आया प्रभु दुनिया से ठुकराया प्रभु , स्वरः धर्मेंद्र तंवर
तेरे दर पे मैं आया प्रभु लिरिक्स Tere Dar Pe Main Aaya Prabhu Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Dharmendra Tanwar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।