तीनों लोकों में भोला लिरिक्स Teeno Lokon Mein Bhola Ke Jaisa Bhajan Lyrics Shiv Bhajan
बात सदियों से मशहूर है ज़माने में,
एक पल लगता है महादेव को मानाने में,
जिसने भोला कहा भर भर के झोली,
रखा छुपके नाम भोले ने उस खजाने में,
तीनों लोकों में भोला के जैसा,
दूसरा कोई दानी नहीं है...
कौनसा भक्त है बात जिसकी,
मेरे भोले ने मानी नहीं है,
तीनों लोकों में भोला के जैसा,
दूसरा कोई दानी नहीं है....
बात सच्ची है करना ना शंकर,
दे दी रावन को सोने की लंका,
वेद ग्रंथो में लिखा हुआ है,
कोई झूठी कहानी नहीं है,
तीनों लोकों में भोला के जैसा,
दूसरा कोई दानी नहीं है....
फेरी देवो ने जब शिव की माला,
दे के अमृत पिया विष का प्याला,
किसको भोले ने क्या क्या दिया है,
बात कोई छुपानी नहीं है,
तीनों लोकों में भोला के जैसा,
दूसरा कोई दानी नहीं है....
पाप धोने थे सारे जहाँ के,
शिव ने गंगा हमे देदी आके,
शिव की करुणा भी इसमें मिली है,
गंगा अमृत है पानी नहीं है....
तीनों लोकों में भोला के जैसा,
दूसरा कोई दानी नहीं है,
कौनसा भक्त है बात जिसकी,
मेरे भोले ने मानी नहीं है....
श्रेणी : शिव भजन
तीनों लोकों में भोला Teeno Lokon Mein Bhola I VINAY VISHWAKARMA, New Shiv Bhajan, Full HD Video Song
तीनों लोकों में भोला लिरिक्स Teeno Lokon Mein Bhola Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Sawan Special Bhajan, by Vinay Vishwakarma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।