सुनो जी मेरे बांके बिहारी लिरिक्स Suno Ji Mere Bankey Bihari Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
नैनो से नैना मिले तो नैन भये है चार,
ऐ री सखी इनके नैनं पे,
मैं तो बार बार बलिहार.......
नैनो की कटारी मेरे जिगर पर मारी,
मैं तो घायल करि कर डाली,
सुनो जी मेरे बांके बिहारी,
सुनो रे मेरे बांके बिहारी,
सुनो रे मेरे रमन बलिहार.......
नैनो में कैसा जादू संवारा मोहन के,
रह गयी मैं तो वाकी जोगन बनके,
बानी ब्रज नारी लाज के मारे,
मेरी सास देवे है आज जारी,
सुनो रे मेरे बांके बिहारी,
सुनो रे मेरे रमन बलिहार.......
मोर मुकुट ने दिल है चुराया,
बांकी आदाओ ने अपना बनाया,
विरहा की मारी मैं तो जग से हारी,
जाउ तोपें बलिहारी,
सुनो रे मेरे बांके बिहारी,
सुनो रे मेरे रमन बलिहार.......
मुखड़ा चंद्र सा हिये समाये,
लचकत कमरिया दिल को चुराए,
कहे तुमसे ये दास तुम्हारी,
जाऊ तुम पे बलिहारी,
सुनो रे मेरे बांके बिहारी,
सुनो रे मेरे रमन बलिहार.......
दास हिमांशु के तुम हो सहारे,
दास कमल के नैनं तारे,
दास की सदा खिली रहे फुलवारी,
तेरे दर पर आये हर बारी,
सुनो रे मेरे बांके बिहारी,
सुनो रे मेरे रमन बलिहार.......
नैनो की कटारी मेरे जिगर पर मारी,
मैं तो घायल करि कर डाली,
सुनो जी मेरे बांके बिहारी,
सुनो रे मेरे बांके बिहारी,
सुनो रे मेरे रमन बलिहार.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
सुनो जी मेरे बांके बिहारी | Suno JI Mere Banke Bihari | Beautiful Krishna Bhajan | Himanshu-Kamal
सुनो जी मेरे बांके बिहारी लिरिक्स Suno Ji Mere Bankey Bihari Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Himanshu Kamal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।