श्री राम का मैं वंशज भगवा है मेरा चोला लिरिक्स Shree Ram Ka Main Vanshaj Bhagwa Hai Mera Chola Lyrics
श्री राम का मैं वंशज, भगवा है मेरा चोला,
भारत माँ तेरे खातिर धड़के है दिल में शोला,
इतिहास है हमारा चाहे जिससे जाके पूछो,
गंगा भी है हमारी और राम भी हमारे ।।
श्री राम का मैं वंशज, भगवा है मेरा चोला,
भारत माँ तेरे खातिर धड़के है दिल में शोला।।
गिनने लागू तो गिन दू,
पर दिल है बड़ा हमारा,
हर एक से भाई चारा ये है धरम हमारा।।
हिमालय से श्रीलंका हनुमान कूद जाए,
है दम किस्मे करके इतना कोई दिखाए।।
पत्थर हमने भी फेके की राम सेतु बना हमारा,
हर एक से भाई चारा ये है धरम हमारा,
पत्थर हमने भी फेके की राम सेतु बना हमारा,
हर एक से भाई चारा ये है धरम हमारा।।
श्री राम का मैं वंशज, भगवा है मेरा चोला,
भारत माँ तेरे खातिर धड़के है दिल में शोला,
बना दूंगा राम मंदिर आ गया वक़्त हमारा,
बिना घर के तुम्हे कैसा लगता होगा सोच कर देखो,
अयोध्या में वो कैसा रहता होगा,
बिना घर के खाना कैसा बनता होगा,
सोच कर देखो वो राजा राम कैसे रहते होगा,
अयोध्या करती है आह्वान,
ठाठ से कर मंदिर निर्माण।।
अयोध्या करती है आह्वान ठाठ से कर मंदिर निर्माण,
अयोध्या करती है आह्वान ठाठ से कर मंदिर निर्माण।।
हिन्दू है तो हिन्दुओ का मान भी बढ़ा दे तू,
मंदिर बनाने में जान भी लगादे तू,
बढ़ा है हिन्दुओ का सम्मान ठाट से कर मंदिर निर्माण।।
पूछेगा भविष्य क्या तू बताएगा,
वह जाके रामजी को कैसे मुँह दिखायेगा।।
श्री राम का मैं वंशज, भगवा है मेरा चोला,
भारत माँ तेरे खातिर धड़के है दिल में शोला,
इतिहास है हमारा चाहे जिससे जाके पूछो,
गंगा भी है हमारी और राम भी हमारे ।।
श्रेणी : राम भजन
श्री राम का मैं वंशज, भगवा है मेरा चोला, पूरा विडियो
श्री राम का मैं वंशज भगवा है मेरा चोला लिरिक्स Shree Ram Ka Main Vanshaj Bhagwa Hai Mera Chola Lyrics, Ram Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।