श्री कृष्णा जनम लीला लिरिक्स Shree Krishna Janam Leela Bhajan In Hindi Lyrics Krishna Bhajan
श्री गणेश का सुमिरन करके,
माँ शरद का करके ध्यान,
मात सरस्वती है जगदम्बे,
मेरे ह्रदय विराजो आन,
महावर अंजनी के लाल,
पहरा लगाले ओ हनुमान,
भूल चुक जो भी जाए,
श्रोत करना छमा प्रदान ।।
लिखे नाम कृष्णा की लीला,
रानू गाके करे बखानो।।
सतयुग में शिव शंकर के,
खेले खेल रहे नारायण,
पहले चुपके है बम भोला,
ढूढ़ रहे हैं विष्णु भगवान,
पहले पाहुचे स्वर्ग लोक में,
मन में अपने आनंद मान।।
त्रिलोकी ने तीन लोक के,
चक्कर लगा चुके भरपुर।।
मगर मिले ना शिव कैलाश,
उतर गया चेहरे का नूरी,
कहा छुपे हो बम भोला,
नैनो से होके दूर में,
जग के पालन हर विधाता,
जिन्की गाथा है मशहूर।।
जल के भीतर छुपे महादेवी,
लिया मछली का वेश बनाया,
तक तक देख रहे विष्णु को,
लीला जिन्की कहीं ना जाए,
जंगले जंगल पर्वत पर्वत,
श्री नारायण तेर लगाये,
सर से गिरे टप टप गिरे पसीना,
भोला जरा तारस ना खाये।।
बैठे गए हैं श्री हरि विष्णु,
शिव शंकर की करके आस,
ध्यान योग माया से अपनी,
पहुच गए हैं शिव के पास,
मछली रूप से बोले विष्णु,
पकड लिया है हमने आज,
अब आओ प्रभु अपने रूप में,
दर्शन की मेरी आशो,
दूर कारी शंभू ने माया,
गले डाली सरपो की माला,
चंदा चमके जिनके मठ,
मनसा मेरी होए सनाथा,
बहुत सत्य प्रभु आपने,
पकडे गए हमारे हाथ।।
आंखे मूडी बम भोला ने,
श्री हरि विष्णु भये अंतरधाम,
दूध रहे औघड़ दानी,
नाथ नाथ की करे पुकार,
तीन लोक में धोधे भोला,
जंगल पर्वत और पहाड़ी,
नगर नगर और डागर डागर में,
यहाँ जा जा कर द्वार,
छन लिया ब्रह्मद है सर,
मगर मिले ना पालन हारे,
भेट भाई नारद से शिव से,
छेद नारद वीणा तारी,
शिव को मठ नव के नारद,
करने लगे जय जयकार,
कैसे भटके रहे हो स्वामी,
बतला दीजे सच्चा सारे।।
नंदी भृंगी सब छोटे हैं,
छोटी गिरजा रानी मान,
गांजा भंग भये ना हमको,
जबसे बिछड़े है नारायण,
धूल लिया है मैंने सब में,
कहा भये प्रभु अंत ध्यान।।
शिव के मुख से सुनके वाणी,
नारद कहे इतना जाना,
द्वापर युग में मिले श्री हरि,
लेवे महादेव कहना मान,
आंख मिचोली खेल प्रभु ने,
किया है आपको है हेयर।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
श्री कृष्णा जन्मलीला { भादो आधी रात } Shree Krishna Janam Leela ~ Ambey Bhakti
श्री कृष्णा जनम लीला लिरिक्स Shree Krishna Janam Leela Bhajan In Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, Janmashtami Ke Naye Naye Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।