सावन की बरसे रिमझिम लिरिक्स Sawan Ki Barse Rimjhim Bhajan Lyrics Shiv Bhajan
जय जय शिव जय गौरा जय जय शिव जय गौरा....
सावन की बरसे रिमझिम फुहारा पेड़ो पे फूलो की लगी कतार,
सावन की बरसे रिमझिम फुहारा पेड़ो पे फूलो की लगी कतार,
गौरा झूला झूल रही भोले नाथ संग,
गौरा झूला झूल रही भोले नाथ संग,
मईया झूला झूल रही भोले नाथ संग........
कुहू कुहुकती है कोयल पिहं पिहं पपीहा पुकारे,
कुहू कुहुकती है कोयल पिहं पिहं पपीहा पुकारे,
भोले दानी के दर्शन करने भक्त हजारो पधारे,
झूलन की रुत आयी गौरा झूला झूल रही भोले नाथ संग,
गौरा झूला झूल रही भोले नाथ संग,
मईया झूला झूल रही भोले नाथ संग,
जय जय शिव जय गौरा जय जय शिव जय गौरा.......
भोले बाबा के डमरू में नंदी गणपत भी झूम रहे है,
भोले बाबा के डमरू में नंदी गणपत भी झूम रहे है,
बादलो को भी देखो इन पर कैसे मोती ये बरसा रहे है,
पवन चले पुरवाई गौरा झूला झूल रही भोले नाथ संग,
गौरा झूला झूल रही भोले नाथ संग,
मईया झूला झूल रही भोले नाथ संग..........
देवता भी संग में आज होकर मगन नाचते है,
देवता भी संग में आज होकर मगन नाचते है,
हाथ जोड़ इनसे आशीर्वाद सब मांगते है,
महिमा ये गाये जाए गौरा झूला झूल रही भोले नाथ संग,
गौरा झूला झूल रही भोले नाथ संग,
मईया झूला झूल रही भोले नाथ संग,
मईया झूला झूल रही भोले नाथ संग..........
श्रेणी : शिव भजन
एक बार सुनते ही जुबां पर रट जायेगा ये भजन | Gaura Jhula Jhool Rahi Bhole Nath Sang | Shiv Bhajan
सावन की बरसे रिमझिम लिरिक्स Sawan Ki Barse Rimjhim Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Gaura Jhool Rahi Bhole Nath Sang Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।