साथी हमारा कौन बनेगा भोले लिरिक्स Sathi Humara Kaun Banega Bhole Bhajan Lyrics Shiv Bhajan
साथी हमारा कौन बनेगा तुम नहीं सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा.......
आ गया दर पे तेरे सुनाई हो जाये,
जिंदगी से दुखो की विदाई हो जाये,
एक नजर कृपा की डालो मानुगा अहसान,,
संकट हमारा कैसे टलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा....,.....
सुना है हमने सभी से खिवैया एक ही है,
घूम लो सारी दुनिया शिव भोला एक ही है,
अबकी अबकी पार लगा दो मानूंगा,
एहसान तेरा मानूंगा एहसान,
हम को किनारा कैसे मिलेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा…......
पानी है सर से ऊपर मुसीबत अड़ गयी है,
आज हमको तुम्हारी ज़रूरत पड़ गयी है,
अपने हाथ से हाथ पकड़ लो मानूंगा,
साथ हमारे कौन चलेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा.......
पाप की गठड़ी सर पर लाढ कर में लाया,
बोझ कुछ हल्का कर दे उठाने ना पाया,
फर्ज की रह बता संजू हो जाये कल्याण,
इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा.........
श्रेणी : शिव भजन
साथी हमारा कौन बनेगा | Saathi Humara Kaun Banega | Shiv Bhajan | Upasana Mehta Bhajan | Bholebaba
साथी हमारा कौन बनेगा भोले लिरिक्स Sathi Humara Kaun Banega Bhole Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Sawan Special Bhajan, by Upasana Metha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।