साथी हमारा कौन बनेगा जो तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा लिरिक्स Sathi Hamara Kaun Banega Jo Tum Na Sunoge Lyrics

साथी हमारा कौन बनेग



साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा.....

आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये,
जिंदगी से दुखो की, विदाई हो जाये...x2
एक नजर कृपा की डालो, मानुगा अहसान,
संकट हमारा कैसे टलेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा.......

पानी हे सर से ऊपर, मुसीबत अड़ गयी हे,
आज हमको तुम्हारी, जरुरत पद गयी हे...x2
अपने हाथ से हाथ पकड़लो, मानुगा अहसान,
साथ हमारे कौन चलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा.......

तुम्हारे दर पे शायद, हमेशा धर्मी आते,
आज पापी आया हे, श्याम काहे घबराते...x2
हमने सुना हे तेरी नजर में, सब हे एक समान,
इसका पता तो आज चलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा........

वो तेरे भकत होंगे, जिन्हे हे तुमने तारा,
बता ए मुरलीवाले, कौन सा तीर मारा...x2
भकत तुम्हारे भक्ति करते, लेते रहते नाम,
काम ती उनका करना पड़ेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा............

पाप की गठड़ी सर पर, लाढ कर में लाया,
बोझ कुछ हल्का कर दे, उठाने ना पाया...x2
फर्ज की रह बता संजू, हो जाये कल्याण,
इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा............



श्रेणी : खाटु श्याम भजन



खाटू श्याम भजन: साथी हमारा कौन बनेगा जो तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा || मोस्ट पॉपुलर भजन

आ गया दर पे तेरे सुनाई हो जाये, ज़िन्दगी के ग़मो की विदाई हो जाए, एक नज़र कृपा की डालो मानूंगा एहसान, संकट हमारा कैसे टलेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा, सुना है हमने सभी से खिवैया एक ही है, ढूंढ लो सारी दुनिया कन्हैया एक ही है, अबकी अबकी पार लगा दो मानूंगा, a gaya dar pe tere sunai ho jaye, zindagi ke gamo ki vidai ho jae, ek nazar krpa ki dalo manunga ehasan, sankat hamara kaise talega, tum na sunoge to kaun sunega, suna hai hamane sabhi se khivaiya ek hi hai, dhundh lo sari duniya kanhaiya ek hi hai, abaki abaki par laga do manunga

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post