राम नाम की माला जपेगा कोई
राम नाम की माला जपेगा कोई दिलवाला,
जपेगा कोई दिलवाला, जपेगा कोई दिलवाला,
राम नाम की माला जपेगा कोई दिलवाला......
एक माला मीरा ने जप लई,
मीरा ने जप लई, मीरा ने जप लई,
ज़हर का अमृत कर डाला, जपेगा कोई दिलवाला.......
एक माला हनुमत ने जप लई,
हनुमत ने जप लई, हनुमत ने जप लई,
सीना फाड़ दिखलाया, जपेगा कोई दिलवाला.....
एक माला शबरी ने जप लई,
शबरी ने जप लई, शबरी ने जप लई,
झूठे बेर खिला डाला, जपेगा कोई दिलवाला,
राम नाम की माला जपेगा कोई दिलवाला......
श्रेणी : राम भजन

राम नाम का जप हर युग में भक्तों का सबसे सरल और प्रभावी साधन रहा है। मीरा ने प्रेम में डूबी माला जपी और ज़हर को अमृत बना दिया। हनुमानजी ने अपनी भक्ति से राम का नाम जपा और सीना चीरकर प्रभु की छवि दिखा दी। शबरी ने सरल हृदय से राम नाम का जाप किया और अपने झूठे बेर भगवान को अर्पण कर दिए। ये सभी भक्त दिल से राम नाम की माला जपते रहे, और यही उनके जीवन का आधार बना। राम नाम का जप न केवल आत्मा को शुद्ध करता है, बल्कि भगवान के निकट ले जाता है। सच्चे दिल से किया गया ये जाप हर मुश्किल को आसान कर देता है। तो आइए, हम भी इस माला को जपें और भगवान राम की कृपा को अपने जीवन में अनुभव करें।