राखी को है त्यौहार लिरिक्स Rakhi Ko Hai Tyohar Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
राखी को है त्यौहार- सांवल वीरा आजा रे.....x2
बहना खडी उडीके, तू राखी बंधाजा रे......x2
द्रुपद सुता से एक दिन राखी बंधायो थो......x2
आकर सभा के बीच मे साडी बढायो थो.....x2
महारी पग पग लज्जा राखिये, बिगडी बनाजा रे,
बहना खडी उडीके, तू राखी बंधाजा रे......x2
नहीं माँ को जायो वीर थो, कोई नानी बाई को......x2
तू भात भरयो को फरज निभायो, सागी भाई को,
तेरे रंग में रंगी एक चुनरी, महाने उडाजा रे......x2
बहना खडी उडीके, तू राखी बंधाजा रे.....x2
तेरे कोमल पूंचिये पर कान्हा(बाबा), राखी बांधुगी,
निरखूंगी तेरे रूप ने जद टीको काढूंगी......x2
आंखया से जद आंखया मिले, थोडो मुस्काजा रे,
बहना खडी उडीके, तू राखी बंधाजा रे.....x2
घर विद की बात भी तेरे से करनी है,
‘बिन्नू’ कहवे करले कलेवो, तैयार छननी है.....x2
लाडू को देऊं गासियो, मेरे हाथ से खाजा रे,
बहना खड़ी उडीके, तू राखी बंधाजा रे....x2
राखी को है त्यौहार- सांवल वीरा आजा रे.....x2
बहना खडी उडीके, तू राखी बंधाजा रे......x2
श्रेणी : कृष्ण भजन
राखी को है त्यौहार - Rakhi Ko Hai Tyohar - रक्षा बंधन स्पेशल गीत - कृष्ण भजन - Raksha Bandhan 2022
राखी को है त्यौहार लिरिक्स Rakhi Ko Hai Tyohar Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Raksha Bandhan Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।