राधे राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है लिरिक्स Radhe Radhe Boliye Hume Accha Lagta Hai Lyrics
ना पैसा लगता है, ना धेला लगता है,
श्री राधे-राधे बोलिए, हमें अच्छा लगता है.....
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे....
राधे नाम है मीठा जैसे हो कोई रसगुल्ला,
गली गली में मचा हुआ है राधे नाम का हल्ला,
राधे नाम अति सुन्दर प्यारा-प्यारा लगता है,
प्यारा-प्यारा लगता है,
श्री राधे राधे बोलिए, हमें अच्छा लगता है....
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे....
राधे के चरणों की रज मेरा अनमोल खजाना,
राधे नाम नायाब रतन पर हो गया दिल दीवाना,
ओ राधे तेरे दर्शन को मेरा दिल मचलता है,
मेरा दिल मचलता है,
श्री राधे-राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है....
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे.....
मोहन अपनी मुरली पे गाते हैं राधे,
ओ राधे बस एक बार तू शाम से हमें मिलादे,
राधे तुम बिन शाम हमें आधा सा लगता है,
हमें आधा सा लगता है,
श्री राधे-राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है.....
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे...
भजले मन राधे राधे ये नाम परम सुखदाई,
गीता कृष्णा महिमा सुनकर शरण तेरी मैं आई,
विक्रम भाव से राधे चरण में वंदन करता है,
भाव से वंदन करता है,
श्री राधे-राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है....
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे,
राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे, राधे-राधे....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Radhe Radhe Boliye | Vikram Rathod | Na Paisa Lagta Hai | New Krishna Bhajan #janmashtmi_special
राधे राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है लिरिक्स Radhe Radhe Boliye Hume Accha Lagta Hai Lyrics, Krishna Bhajan, Krishna Janmashtami Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।