ओ राम जी तेरे भजन ने बड़ा सुख दीना लिरिक्स O Ram Ji Tere Bhajan Ne Bada Sukh Deena Bhajan Lyrics
ओ रामजी तेरे भजन ने, बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने, बड़ा सुख दीना,
ये दुनिया दीवानी, दो दिन की कहानी,
पल दो पल का है जीना,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना.....
काम ना आए कोई अपना,
काम ना आए कोई अपना,
पूरा नहीं होता कभी सपना,
ये जान निकल जाए एक दिन,
ये जान निकल जाए एक दिन,
फिर जा के आए कभी ना,
बड़ा सुख दीना,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना....
ज्ञान के पट तू खोल ऐ बन्दे,
ज्ञान के पट तू खोल ऐ बन्दे,
छोड़ के सब तू गोरख धंधे,
जीवन सुखदाई हो जाएगा भाई,
जीवन सुखदाई हो जाएगा भाई,
सुमिरन जो प्रभु का किना,
बड़ा सुख दीना,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना.....
ओ रामजी तेरे भजन ने, बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने, बड़ा सुख दीना,
ये दुनिया दीवानी, दो दिन की कहानी,
पल दो पल का है जीना,
बड़ा सुख दीना,
तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना.....
श्रेणी : राम भजन
ओ रामजी तेरे भजन ने बड़ा सुख दीना ~ सिंगर जमुना प्रसाद ~ तबला रामध्यान गुप्ता ~ जिला औरंगाबाद बिहार
ओ राम जी तेरे भजन ने बड़ा सुख दीना लिरिक्स O Ram Ji Tere Bhajan Ne Bada Sukh Deena Bhajan Lyrics, Ram Bhajan, by Jamuna Prasad Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।