नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा लिरिक्स Natvar Naagar Nanda Bhajo Re Man Govinda Lyrics
नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा,
नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा.......
सब देवोँ में देव बड़े हैं,सब देवोँ में देव बड़े हैं,
श्याम बिहारी नंदा, भजो रे मन गोविंदा.......
नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा,
नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा.......
सब सखिओं में राधा बड़ी हैं,
सब सखिओं में राधा बड़ी हैं,
जैसे तारों में चन्दा, भजो रे मन गोविंदा.......
नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा,
नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा.......
सब देवोँ में राम बड़े हैं,
सब देवोँ में राम बड़े हैं,
जिन के सीता संगा, भजो रे मन गोविंदा.......
सब सखिओं में सीता बड़ी हैं,
जैसे तारोँ में चंदा, भजो रे मन गोविंदा.......
सब देवोँ में शिव जी बड़े हैं,
सब देवोँ में शिव जी बड़े हैं,
जिन की जटा में गंगा, भजो रे मन गोविंदा.......
सब देविओं में गौरा बड़ी हैं,
सब देविओं में गौरा बड़ी हैं,
जैसे तारोँ में चंदा, भजो रे मन गोविंदा.......
नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा,
नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
Natwar Nagar Nanda Bhajo Re Man Govinda - With Lyrics
नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा लिरिक्स Natvar Naagar Nanda Bhajo Re Man Govinda Lyrics, Krishna Bhajan, Janmashtami Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।