मुझे हरिद्वार को जाना है लिरिक्स Mujhe Haridwar Ko Jana Hai Bhajan Lyrics Shiv Bhajan
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है,
मुझे हरिद्वार को जाना है, मुझे हरिद्वार को जाना है,
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है.....
या गाड़ी में मेरे सास ससुर है,
के उनको गंगा नहाना है, मुझे हरिद्वार में जाना है,
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है.....
या गाड़ी में मेरे जेठ जेठानी,
के उनको दरस कराना है, मुझे हरिद्वार को जाना है,
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है.....
या गाड़ी में मेरे देवर दयोरानी,
उनकी झोली भराना है, मुझे मनसा पर जाना है,
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है.....
या गाड़ी में मेरे ननंद नंदोई,
उनकी अर्जी लगाना है, मुझे चंडी पै जाना है,
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है.....
या गाड़ी में मेरे आडोसी पड़ोसी,
उन्हें विश्वास दिलाना है, मुझे हरिद्वार को जाना है,
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है.....
श्रेणी : शिव भजन
मुझे हरिद्वार को जाना है लिरिक्स Mujhe Haridwar Ko Jana Hai Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Bholenath Bhajan Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।