मोरपंख माथे पे जड़ा लिरिक्स Morpankh Maathe Pe Jada Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
मोरपंख माथे पे जड़ा और होठो पर मुस्कान रे,
रास रचाये बंसी बजाये वो राधा का श्याम रे,
मोरपंख माथे पे जड़ा और होठो पर मुस्कान रे,
रास रचाये बंसी बजाये वो राधा का श्याम रे,
खेल खेल में जीतेगा वो पाप का हर संग्राम रे,
हर दिल हर मुख जाएगा उसका ही अब नाम रे,
हे कृष्णा हे कृष्णा हे कृष्णा,
हे कृष्णा हे कृष्णा कृष्णा बोलो रे.....
गिरधारी मोहन गोपाला कान्हा और घनश्याम रे,
नारायण हरी बोल मुकनदा संग डॉ और बलराम रे,
खेल खेल में जीतेगा वो पाप का हर संग्राम रे,
हर दिल हर मुख जाएगा उसका ही अब नाम रे,
हे कृष्णा हे कृष्णा हे कृष्णा,
हे कृष्णा हे कृष्णा कृष्णा बोलो रे.....
जमुना किनारे कान्हा गैया चरता है,
गोकुल को प्रीती की धुन पे नाचता है,
हे जमुना किनारे कान्हा गैया चरता है,
गोकुल को प्रीती की धुन पे नाचता है,
बंधियो घमंडियो को सबक वो सिखाता है,
पापियो को दानवो को धूल में मिलता है,
चोर है चिट चोर है वो माखन चुराता है,
उंगली पे अपनी गोवर्धन उठता है,
हे कृष्णा हे कृष्णा हे कृष्णा रे,
हे कृष्णा हे कृष्णा कृष्णा बोलो रे.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Mor pankh maathe par chada full song Radhakrishn
मोरपंख माथे पे जड़ा लिरिक्स Morpankh Maathe Pe Jada Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Janmashtami Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।