मेरे मन बस गये सीताराम लिरिक्स Mere Man Bas Gaye Seeta Ram Bhajan Lyrics Ram Bhajan
सीताराम सीताराम सीताराम,
मेरे मन बस गये सीताराम,
राधेश्याम राधेश्याम राधेश्याम,
मेरे मन बस गये राधेश्याम........
राजा दशरथ के चार पुत्र है,
भरत शत्रुग्न लक्ष्मण राम,
मेरे मन बस गये सीताराम,
सीताराम सीताराम सीताराम,
मेरे मन बस गये सीताराम,
मेरे मन बस गये राधेश्याम........
बाबा नन्द के दो ही पुत्र है,
छोटे कृष्ण बड़े बलराम,
मेरे मन बस गये राधेश्याम,
सीताराम सीताराम सीताराम,
मेरे मन बस गये सीताराम,
मेरे मन बस गये राधेश्याम........
कान्हा के हाथ में मुरलिया सोहे,
राम के हाथ में धनुष और बाण,
मेरे मन बस गये सीताराम,
सीताराम सीताराम सीताराम,
मेरे मन बस गये सीताराम,
मेरे मन बस गये राधेश्याम........
मथुरा में बाजे मधुर मुरलिया,
लंका में चले है धनुष और बाण,
मेरे मन बस गये सीताराम,
सीताराम सीताराम सीताराम,
मेरे मन बस गये सीताराम,
मेरे मन बस गये राधेश्याम........
श्रेणी : राम भजन
मेरे मन बस गए सीताराम || सीताराम जी का सुंदर भक्ति गीत || Ram Bhakti Bhajan || Sita Ram Bhakti Song
मेरे मन बस गये सीताराम लिरिक्स Mere Man Bas Gaye Seeta Ram Bhajan Lyrics, Ram Bhajan, Ram Bhakti Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।