मैं तो राम ही राम पुकारू लिरिक्स Main To Ram Hi Ram Pukarun Bhajan Lyrics Ram Bhajan
राम जय जय राम श्री राम जय जय राम,
मैं तो राम ही राम पुकारू,
श्री राम नही मोरी सुध ली नि मैं कब से राह निहारु,
राम जय जय राम श्री राम जय जय राम.......
बटेयु जाने वाले श्री राम प्रभु के मतवाले,
तू राम नाम रस पी ले तन मन की प्यास बुजा ले,
जग के कारा में पड़ा राम राम जय राम,
उतरे हनुमत जान कर राम भक्त का धाम.....
मेघनाथ ने शक्ति मारी है,
तेरा राम बड़ा दुःख हारी है,
तुझे इक वैद ने उठाया है,
तू संजीवन लेने आया है.....
किते से आवे किते को जावे,
बाबा ने सब घेरा रे,
जानू है बड़ी दूर बटेयु,
कर ले रैन बसेरा रे......
यही भगवन की आगेया है तू यही विश्राम करे,
तू क्यों चिंता करता है जो करना है सो राम करे,
राम लखन के जीवन में कभी होगा नही अँधेरा रे,
जानू है बड़ी दूर बटेयु,
कर ले रैन बसेरा रे......
तुझे भूख प्यास नही लागे मैं ऐसा मन्त्र बता दूंगा,
तुझे जिस पर्वत पे जाना मैं पल भर पे पोहुंचा दूंगा,
अश्नान ध्यान करके तू आजा तोहे बना लू चेरा रे,
जानू है बड़ी दूर बटेयु,
कर ले रैन बसेरा रे.......
श्रेणी : राम भजन
New Shri Ram Bhajan - मै तो राम ही राम पुकारूँ || Mai To Ram Hi Ram Pukarun || Ambey Bhakti
मैं तो राम ही राम पुकारू लिरिक्स Main To Ram Hi Ram Pukarun Bhajan Lyrics, Ram Bhajan, New Shri Ram Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।