लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल लिरिक्स Laddu Gopal Mera Laddu Gopal Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
छोटा सा है लला मेरा,
करतब करे कमाल......
सबसे पहले मुझे जगाओ,
फिर गंगा जल से नहालाओं......
नई नई पोशाक बनाओ,
बदल बदल कर के पहनाओ,
केसर चन्दन तिलक लगाओ,
गल फूलो की माल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल.....
सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी,
कमर बाँध सोने की तगड़ी,
नए नए आभूषण लाओ,
प्रेम भाव से मुझे सजाओ,
पैरो में पैंजनियाँ बांधो,
फिर देखो मेरी चाल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल......
माखन मिश्री मुझे खिलाओ,
केसर डालके दूध पिलाओ,
"पप्पू शर्मा" भजन सुनाओ,
सब मिलकर लाड लड़ाओ,
झूमों नाचों गाओ,
लेकर हाथो में खडताल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल.....
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल,
लड्डू गोपाल मेरा, मेरा लड्डू गोपाल......
श्रेणी : कृष्ण भजन
लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल - Laddu Gopal Mera - Pappu Sharma Khatu Wale - Janmashtami 2022
लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल लिरिक्स Laddu Gopal Mera Laddu Gopal Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Pappu Sharma Ji, Janmashtami Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।