कृष्ण लीला हरे कृष्ण लीला हरे कृष्ण लीला लिरिक्स Krishna Leela Hare Krishna Leela Hare Krishna Leela Lyrics
कृष्ण लीला हरे कृष्ण लीला हरे कृष्ण लीला,
कृष्ण लीला हरे कृष्ण लीला हरे कृष्ण लीला......
कृष्ण लीला हरे कृष्ण लीला हरे कृष्ण लीला,
कृष्ण लीला हरे कृष्ण लीला हरे कृष्ण लीला......
जय जय गोविंद गोपाल जय गोविंद गोपाल जय गोविंद गोपाल,
जय जय गोविंद गोपाल जय गोविंद गोपाल जय गोविंद गोपाल......
जाना नहीं भेद कोई तेरी महिमा का,
जाना नहीं भेद कोई तेरी महिमा का,
दुनिया के सरजन हार रे दुनिया के पालन हार रे,
जाना नहीं भेद कोई तेरी महिमा का,
दुनिया के सरजन हार रे दुनिया के पालन हार रे......
जाना नहीं भेद कोई तेरी महिमा का,
जाना नहीं भेद कोई तेरी महिमा का,
दुनिया के सरजन हार रे दुनिया के पालन हार रे,
जाना नहीं भेद कोई तेरी महिमा का,
दुनिया के सरजन हार रे दुनिया के पालन हार रे......
जाना नहीं भेद कोई तेरी महिमा का दुनिया के सरजन हार रे,
दुनिया के पालन हार रे,
जाना नहीं भेद कोई तेरी महिमा का दुनिया के सरजन हार रे,
दुनिया के पालन हार रे......
जय जय गोविंद गोपाल जय गोविंद गोपाल जय गोविंद गोपाल,
जय जय गोविंद गोपाल जय गोविंद गोपाल जय गोविंद गोपाल......
जेल में कान्हा ने जनम लिया वहा,
जेल में कान्हा ने जनम लिया वहा पल भर ना थाहरा,
ओ पल भर ना थाहरा......
टूट गए ताले सोया रखवाले,
टूट गए ताले सोया रखवाले ने जो फिर वहा को हटा दिया,
ओ डिटे द जो फारा वहा......
वासुदेव देवकी गबरये,
वासुदेव देवकी गबरये कां में आई आवाज रे,
कान में आई आवाज,
वासुदेव देवकी घबराये कान में आई आवाज रे,
कान में आई आवाज......
अंबर से संदेश आया वासुदेव जाउ तुम,
अंबर से संदेश आया वासुदेव जाउ तुम बालक लेकर नंद द्वार रे,
बालक लेकर नंद द्वार रे......
घटा घन घोर है,
घटा घन घोर है चारो और शोर है......
घटा घन घोर है,
घटा घन घोर है चारो और शोर है,
कंस सामान डरावे,
कंस सामान डरावे......
ऐसे में शिशु को लेकर कोई,
ऐसे में शिशु को लेकर कोई बहार कैसे जावे,
बहार कैसे जावे......
प्रभु सेवक जी के शेष नाग जी के,
प्रभु सेवक जी के शेष नाग जी के जागे है देखो भाग रे,
जाएंगे है देखो भाग रे......
उसे पंखे पे रोक लिया देखो,
उसे फैन पे रोक लिया देखो बरखा का सारा भर रे,
बरखा का सारा भर रे......
श्रेणी : कृष्ण भजन
Krishna Leela ( Beautifully done by Gopal Pardesi Baba)
कृष्ण लीला हरे कृष्ण लीला हरे कृष्ण लीला लिरिक्स Krishna Leela Hare Krishna Leela Hare Krishna Leela Lyrics, Krishna Bhajan, Janmashtami Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।