कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दे लिरिक्स Koi Pyar Se Mere Shyam Ko Saja De Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गंगाजल से इन्हें नहलाओ,
सारे जमाने का इत्र लगाओ
फिर रंग बसंती, चोला इन्हें पहनाओ,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा।
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
सांवले से चेहरे पे चंदन लगा के,
माथे पे रोली का टीका लगा के,
जरा आईना, मेरे श्याम को दिखा दे,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कानों में कुण्डल वैजंती माला,
दूल्हा लगे है नन्द जी का लाला,
हम भक्तों को, बाराती बना ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
नजर लगे ना नून राई वारो, मारवाल,
सोनी को लागे है प्यारो,
फिर प्रेम कर के, प्रेम से रिझाले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा,
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Koi Pyar Se Mere Shyam Ko Saja De || कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दे गज़ब हो जायेगा || Latest 2022
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दे लिरिक्स Koi Pyar Se Mere Shyam Ko Saja De Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, YT Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।