मुझे चस्का एक तेरी यारी का लिरिक्स Khatu Wale Shyam Dhani Manne Chaska Ek Teri Yaari Ka Lyrics
खाटू वाले श्याम धनि मने चस्का एक तेरी यारी का,
ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का,
मैं सीधा साधा जाट सु बाबा तने मिलन आया सु,
ना माँगन ताहि आया बाबा दर्शन खातिर आया सु,
तू बिन बोले ही देदे है सुन रखाया है दिल दारी का,
ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का,
मेरे खेत में तेरी रेट में कोई घना फर्क न हो रा से,
मेरा खेत तेरा रेट दोनों बाबा हरा भरा ही हो रहा से,
ना कर्जा कर मने कमाना इजात दरी का,
ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का,
तेरे खातिर थोड़ी मिठाई बाबा घर से लेकर आया हु,
घर का बेसन और देसी घी मिलवा कर लाया सु,
भोग लगा ले मेरे सांवरियां मने मजा सा आ जाये यारी का,
ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का,
तेरे दर्शन करके यु लगाया जैसे गंगा जी में नहा लिया जी,
मित्तल के संग जाके बाबा हारे हारे गा लिया जी,
के करना मैं इब बाबा इस झूठी यारी का,
ना ते मने चेतक चाहिए जी ना ही चस्का लाल फर्रारी का.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
मुझे चस्का एक तेरी यारी का || Khatu Shyam Bhajan || Mujhe Chaska Eak Teri Yaari Ka Bhajan
मुझे चस्का एक तेरी यारी का लिरिक्स Khatu Wale Shyam Dhani Manne Chaska Ek Teri Yaari Ka Lyrics, Khatu Shyam Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।