करते हैं खाटू बाबा लिरिक्स Karte Hai Khatu Baba Mera Naam Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हैं खाटू बाबा, मेरा नाम हो रहा है......
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है,
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है,
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है,
करते हैं खाटू बाबा, मेरा नाम हो रहा है......
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है,
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है,
करते हैं खाटू बाबा, मेरा नाम हो रहा है......
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं,
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं,
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये कमाल हो रहा हैं,
करते हैं खाटू बाबा, मेरा नाम हो रहा है......
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा,
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा,
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है,
करते हैं खाटू बाबा, मेरा नाम हो रहा है......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Karte Hain Khatu Baba | करते हैं खाटू बाबा | खाटू श्याम जी भजन | Latest Khatu Shyam Bhajan 2022
करते हैं खाटू बाबा लिरिक्स Karte Hai Khatu Baba Mera Naam Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, Latest Shyam Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।