कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया लिरिक्स Kanha Ji Ko Laad Ladave Yashoda Maiya Bhajan Lyrics
कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया,
यशोदा मैया रोशनी मैया,
कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया...
जब कान्हा गोकुल में आए,
हीरा मोती लुटावे यशोदा मैया,
कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया...
जब कान्हा की छठी पुजी,
पीला पितांबर पहनावे यशोदा मैया,
कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया...
अपने लाल को पलना झुलावे,
कभी-कभी लोरी सुनावे यशोदा मैया,
कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया...
जब कान्हा ने बोलना सीखा,
राधे-राधे रडावे यशोदा मैया,
कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया...
जब कान्हा ने चलना सीखा,
बजनी पैजनिया पहनावे यशोदा मैया,
कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया...
जब कान्हा ने खाना सीखा,
माखन मिश्री खिलावे यशोदा मैया,
कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया...
जब कान्हा ने खेलना सीखा,
गेंद और बल्ला दिलावे यशोदा मैया,
कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया...
जब कान्हा मेरो भयो ये सयानों,
राधा से मिलन करावे यशोदा मैया,
कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया...
जब कान्हा मेरा गलियन घूमे,
माखन चोर बतावे सारी सखियां,
कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया...
श्रेणी : कृष्ण भजन

कान्हा जी को लाड लडावे यशोदा मैया लिरिक्स Kanha Ji Ko Laad Ladave Yashoda Maiya Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Latest Radha Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।