( मत भागो दौलत के पीछे,
आज इधर है कल उधर जाएगी,
मोहब्बत महाकाल से करो,
ये जिंदिगी सवर जाएगी। )
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
उसे दुनिया की ताकत झुकाती नहीं,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
उसे दुनिया की ताकत झुकाती नहीं.......
तू ही कालो का काल है,
ओ महाकाल,
तेरे भक्तो को मौत भी डराती नहीं,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ......
तेरे आगे किसी का कुछ चलता नहीं,
हाँ हाँ चलता नहीं हो हो चलता नहीं,
जो भी तुमने लिखा है कभी टलता नहीं,
हाँ हाँ टलता नहीं भोले टलता नहीं,
हो तेरे मर्ज़ी के बिन सूरज ढलता नहीं,
महादेव तेरी छाया हो जिसके उपर,
उसे कोई भी चिंता सताती नहीं,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ......
देव दानव दोनों तेरा वंदन करे,
हाँ हाँ वंदन करे तेरा वंदन करे,
तीनो लोक तेरा अभिनंदन करे,
अभिनंदन करे ओ अभिनंदन करे,
महा दानी तू ही सबकी झोली भरे,
मांगे पंकज रितेश बाबा देदो आशिस,
तेरी आराधना भी मुझको आती नहीं,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ,
जिसके सर पे तेरा हाथ सदा रहे भोले नाथ.......
श्रेणी : शिव भजन
#Video - जिसके सर पे भोले नाथ तेरा हाथ रहे | #Ritesh_Pandey का सावन स्पेशल गीत | Bolbam Song 2020
जिसके सर पे भोले नाथ तेरा हाथ रहे लिरिक्स Jiske Sar Pe Bhole Nath Tera Hath Rahe Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।