जिस सुख की चाहत में तू लिरिक्स Jis Sukh Ki CmChahat Mein Tu Dar Dar Ko Bhakta Hai Bhajan Lyrics
जिस सुख की चाहत में तू,
दर दर को भटकता है,
वो श्याम के मंदिर में,
दिन रात बरसता है,
जिस सुख की चाहत में तु,
दर दर को भटकता है.....
अनमोल है हरपल,
तेरी जिंदगानी का,
कब अंत हो जाए,
तेरी कहानी का,
जिस पावन गंगाजल से,
जीवन ये सुधरता है,
वो श्याम के मंदिर में,
दिन रात बरसता है,
जिस सुख की चाहत में तु,
दर दर को भटकता है.....
जैसे भरा पानी,
सागर में खारा है,
वैसे भरा दुःख से,
जीवन हमारा है,
जिस अमृत को पिने को,
संसार तरसता है,
वो श्याम के मंदिर में,
दिन रात बरसता है,
जिस सुख की चाहत में तु,
दर दर को भटकता है......
ना कर भरोसा तू,
‘सोनू’ दीवाने पर,
तू देख ले जाकर,
इसके ठिकाने पर,
वो सावन जो धरती की,
तक़दीर बदलता है,
वो श्याम के मंदिर में,
दिन रात बरसता है,
जिस सुख की चाहत में तु,
दर दर को भटकता है......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
जिस सुख की चाहत में तू दर दर को भटकता है | Jis Sukh Ki Chahat Mein Tu Dar Dar Ko Bhakta Hai
जिस सुख की चाहत में तू लिरिक्स Jis Sukh Ki CmChahat Mein Tu Dar Dar Ko Bhakta Hai Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, Janamdin Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।