झरनेश्वर भोले लिरिक्स Jharneahwar Bhole Bhajan Lyrics Shiv Bhajan
हो भोले तेरे दर पे आए,
बाबा आस लगाए,
बस तेरे गुण गाए,
तन मन धन सब तुजपे लुटाए,
हो भोले तेरे दर पे आए,
बाबा आस लगाए,
बस तेरे गुण गाए,
तन मन धन सब तुजपे लुटाए,
आ जाओ लेके नंदी की सवारी,
भोले सुनलो अरजी हमारी....
झर झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी,
वन में तेरा वास जहा से,
प्रकटे चारभुजा जी,
झर झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी,
वन में तेरा वास जहा से,
प्रकटे चारभुजा जी....
नगरी नगरी ढूंढत ढूंढत, आया तेरे द्वारे,
बेटा हूं मै तेरा भोले, मुझको गले लगा ले,
नगरी नगरी ढूंढत ढूंढत, आया तेरे द्वारे,
बेटा हूं मै तेरा भोले, मुझको गले लगा ले,
कहते हैं तुजको वन हिमालय वासी,
चरणों में देदो जगह तुम जरा सी....
झर झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी,
वन में तेरा वास जहा से,
प्रकटे चारभुजा जी,
झर झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी,
वन में तेरा वास जहा से,
प्रकटे चारभुजा जी….
पापी दुनिया की माया से, खुद को कैसे बचाओगे,
कण कण में प्रभु वास है करते नजरें कैसे मिल आओगे,
पापी दुनिया की माया से, खुद को कैसे बचाओगे,
कण कण में प्रभु वास है करते नजरें कैसे मिल आओगे,
भोले देखो माया तुम्हारी,
आने नहीं देती शरण तिहारी…..
झर झर झर झरनेश्वर भोले,
बहता जटा से पानी,
वन में तेरा वास जहा से,
प्रकटे चारभुजा जी....
श्रेणी : शिव भजन
Jharneshwar Bhole झरनेश्वर भोले: Deepak Parashar (Official Video)Minku Rajasthani-New Bholenath Song
झरनेश्वर भोले लिरिक्स Jharneahwar Bhole Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Sawan Special Bhajan, by Deepak Parashar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।