जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा लिरिक्स Janmashtami Ka Din Laage Bada Pyara Bhajan Lyrics Hindi
जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा,
सोने के पलने में रेशम की डोरी बांधे,
झूला झुलाये बृज बाला......
मथुरा में काहना जनम लियो है,
जग हित को अवतार लियो है,सोलह कलाः सम्पूरण कन्हाई,
ऐसा दूजा देव है नाही,
लड्डू गोपाल लागे प्यारा......
जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा,
सोने के पलने में रेशम की डोरी बांधे,
झूला झुलाये बृज बाला......
दूध दही और छाछ लुटाओ,
माखन मिश्री भोग लगाओ,
खुद नाचो और जग को नचाओ,
मिल्झुल के यह पर्व मनाओ,
आया जग का रखवाला......
जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा,
सोने के पलने में रेशम की डोरी बांधे,
झूला झुलाये बृज बाला......
व्रत राखो और मंदिर जाओ,
भजनों से काह्नो को रिझाओ,
तन मन धन सब इस पे वारो,
करो श्रृंगार और आरती उतारो,
मन को बाए नंदलाला......
जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा,
सोने के पलने में रेशम की डोरी बांधे,
झूला झुलाये बृज बाला......
श्रेणी : कृष्ण भजन
Janmashtami Ka Din Laage Bada Pyara I Krishna Janmashtami Special I Anuradha Paudwal I HD Video
जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा लिरिक्स Janmashtami Ka Din Laage Bada Pyara Bhajan Lyrics Hindi, Krishna Bhajan, Janmashtami Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।