जन जन का कल्याण करे मेरा भोला बाबा लिरिक्स Jan Jan Ka Kalyan Kare Mera Bhola Bhajan Lyrics
जन जन का कल्याण करे मेरा भोला बाबा,
भक्तों का उद्धार करे मेरा भोला बाबा
ॐ नमो: शिवाय हरि ॐ नमो: शिवाय
ॐ नमो: शिवाय हरि ॐ नमो: शिवाय
ॐ नमो: शिवाय हरि ॐ नमो: शिवाय।।
एक बार जो करे इशारा,
बदल के रखदे समय की धारा।।
नवयुग का निर्माण करे हाँ मेरा भोला बाबा,
भक्तों का उद्धार करे मेरा भोला बाबा।।
रावण को दी दान मे लकां,
त्रिभुवन में बाजा था डंका।।
निर्धन को धनवान करे हाँ मेरा भोला बाबा,
भक्तों का उद्धार करे मेरा भोला बाबा।।
भूले हुए को राह दिखावे,
देवो को अमृत पिलवावे।।
और खुद विष का पान करे हां मेरा भोला बाबा,
भक्तों का उद्धार करे मेरा भोला बाबा।।
जो भोले के दर पे आए
मन चाहा फल वो पा जाए
हर मुश्किल आसान करे ॐ मेरा भोला बाबा।।
भक्तों का उद्धार करे मेरा भोला बाबा
जन जन का कल्याण करे मेरा भोला बाबा।।
श्रेणी : शिव भजन

जन जन का कल्याण करे मेरा भोला बाबा लिरिक्स Jan Jan Ka Kalyan Kare Mera Bhola Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Mahakaal Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।